अपराध के खबरें

बिहार के इन जिलों फिर महंगा होने लगा है सरसों तेल

संवाद 

बिहार में रहने वाले लोगों पर महंगाई की लगातार मार पड़ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दशहरा के बाद बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत सभी जिलों में सरसो तेल 15 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा हैं।

खबर के अनुसार बिहार के अलग-अलग जिलों में सरसों तेल की कीमतों में

10 से 15 रुपये प्रति लीटर तक वृद्धि देखने को मिली हैं। वहीं आटा की

कीमतों में भी 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। जबकि अलग-अलग कंपनियों के

दूध का दाम 2 से 4 रुपए लीटर तक बढ़े हैं।

आपको बता दें की तीन महीने पहले पांच किलो के आटा का पैकेट 185 रुपये में आता था। लेकिन इसके दाम बढ़कर 190 रुपये हो गए हैं। वहीं दशहरा के बाद सरसो तेल के साथ साथ रिफाइंड के दामों में भी 15 रुपए लीटर तक की वृद्धि हुई है।

बिहार में आंटा, तेल, रिफाइन के दाम ।

1 लीटर सरसों तेल के दाम : पहले 160 और अब 175 रुपये। पांच किलो आंटा : पहले 185 और अब 190 रुपये।

1 लीटर रिफाइन के दाम : पहले 165 और अब 180 रुपये।

शहर .प्रति लीटर सरसों रु. 
अररिया 160-170
अरवल 165-175
औरंगाबाद 165-170
बांका 165-170
बेगूसराय 165-175
भागलपुर 165-175
भोजपुर 163-168
बक्सर 163-168
दरभंगा 165-170
पू. चंपारण 163-168
गया 163-168
गोपालगंज 165-175
जहानाबाद 165-170
जमुई 163-168
कैमूर 163-168
कटिहार 165-175
खगड़िया 165-175
किशनगंज 170-180
लखीसराय 165-175
मधेपुरा 165-170
मधुबनी 163-168
मुंगेर 170-180
मुजफ्फरपुर 163-168
नालंदा 165-170
नवादा 165-175
पटना 163-168
पूर्णिया 165-170
रोहतास 165-170
सहरसा 165-170
समस्तीपुर 165-170
सारण 165-170
सीवान 163-168
शेखपुरा 165-175
शिवहर 165-170
सीतामढ़ी 163-168
सुपौल 165-175
वैशाली 163-168
प. चंपारण 163-168

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live