पटना के खोरैठा गांव में गिरे हुए पीपल के पेड़ से शेषनाग की तरह दिखने वाला एक चित्र लोगों को नजर आया. जिसके बाद पूरे गांव में पीपल के पेड़ से शेषनाग के प्रकट होने का शोर मच गया.
बिहार की राजधानी पटना के बिक्रम इलाके में नगर पंचायत के खोरैठा गांव में गिरे हुए पीपल के पेड़ से शेषनाग जैसी आकृति निकली है. जिसे देखने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. रात भर वहां पूजा पाठ चलती रही. पेड़ में शेषनाग के अचानक उभरे चित्र को देखकर लोगों में खलबली मच गई और कई लोग आस्था की पराकाष्ठा में डूब गए.
दरअसल इसी साल बरसात के मौसम में खोरैठा गांव में स्तिथ जवाहर नवोदय विद्यालय के पास एक शिव मंदिर पर तेज हवा पानी के कारण पीपल का एक विशाल पेड़ गिर गया था. जिसके बाद शिव मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन भगवान शिव, मां पार्वती के शिवलिंग के साथ नंदी को कोई खरोच तक नहीं आई थी. वहीं जब शुक्रवार को खोरैठा गांव के कुछ लोगों की नजर पीपल के पेड़ के पास गई, तो घूम रहे लोगों ने गिरे हुए पीपल के पेड़ से शेषनाग कि तरह दिखने वाला एक चित्र अचानक देखा. जिसके बाद पूरे गांव में पीपल के पेड़ से शेषनाग के प्रकट होने का शोर मच गया.