अपराध के खबरें

महाराणा प्रताप पुस्तकालय का शुभारंभ

अनूप नारायण सिंह 
पटना।महाराणा प्रताप ज्ञान मंदिर पुस्तकालय वृदांवन कालोनी कुम्हरार पटना में आज वेद स्थापना और हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ हुआ, गायत्री परिवार के आचार्य दीपक पाठक, हरिमुनी जी चन्द्रभुषण जी, महेश सिंह टोली द्धारा सपन्न हुआ,आगामी 23 नवम्बर 2022 को उद्धघाटन समारोह मनाया जायेगा, ब्रह्म बाबा सेवा एवं शोध संस्थान निरोगधाम के संस्थापक सह आचार्य गद्दी कबीर पंथी मठ न्यास समिति फतुहा के सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ज्ञान मंदिर का 23 नवम्बर को संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा के साथ संपन्न होगा, श्री सिंह ने कहा कि पाटलिपुत्र की पावन धरती पर महाराणा प्रताप ज्ञान मंदिर पुरे देश में संदेश देगा कि जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भोजन की जरूरत है, उसी प्रकार से मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए स्वध्याय की जरूरत है,सक्रंमण काल के इस दौर में ज्ञान मंदिर की जरूरत है,ज्ञान दान से बड़ा कोई दान नही है, आज भी पटना के वुद्धिजीवी, समाज सेवी और महिलाओं ने यज्ञ में भाग लिया, उद्धघाटन समारोह में पुरे बिहार से समाजसेवी, नेता, गायक, पत्रकार, बिभिन्न समप्रदाय के लोग उद्धघाटन समारोह में उपस्थित रहें.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live