बिहार के छपरा से प्रेम विवाह का एक अनोखा मामला सामने आ रहा है. जहां पर रात के अंधेरे में प्रेमी जोड़े को गांव के लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ मंदिर में शादी करवा दी. छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के रहने वाले 22 वर्षीय विश्वजीत भगत को पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव की आरती से प्यार हुआ था. दोनों ने 30 अक्टूबर 2022 को शादी रचा ली. दोनों साथ रहने भी लगे. इसी बीच मोकामा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर के रहने वाले अभिराज (24 वर्ष) अपनी प्रेमिका को लेने ससुराल पहुंच गया. यह लड़की का पहला प्रेमी था.