अनूप नारायण सिंह
पटना। बिहार में फैशन वर्ल्ड का सबसे बड़ा इवेंट करवाने वाली एजेंसी आई ग्लैम जल्द ही बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा फैशन इवेंट करवाने जा रही है इस आशय की जानकारी संस्था की प्रमुख और नेशनल लेवल की फैशन सेलिब्रिटी देवजानी मित्रा ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पटना में आयोजित होना है जिसको लेकर जल्द ही संस्था के द्वारा पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।I-GLAM अपने वार्षिक कार्यक्रम, I-GLAM मिस्टर, मिस ,मिसेज एंड जूनियर बिहार के साथ एक बार फ़िर वापस आ गया है। ईस्ट इंडिया के अग्रणी मंचों में से एक~आई-ग्लैम हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन करता है जहा बिहार कि प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से वे अपनी असली क्षमता का प्रदर्शन देश के समक्ष कर पाते है। आपको बता दें कि यह इवेंट दिसंबर के महीने में होगा .जहां फैशन जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी.
इस प्रतियोगिता में नामांकन अभी जारी है । संपूर्ण बिहार से प्रतिभाएं इसमें शामिल हो सकते है। कार्यक्रम में इस बार बतौर मुख्य अतिथि लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई के सांसद चिराग पासवान होंगे।