संवाद
दूसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने कमाल करते हुए 49 गेंद पर शतक लगाते हुए धमाल मचा दिया. सूर्या का यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा शतक है. बता दें कि अपने शतकीय पारी के अलावा इस बल्लेबाज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के लिस्ट में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है. युवी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 74 छक्के लगाए थे. वहीं, अब सूर्या के नाम 79 छक्के हो गए हैं. बता दें कि इस समय रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है. रोहित ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 182 छक्के लगाए हैं.
अपनी पारी में सूर्या ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए. सूर्या ने 217 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. सूर्या के अलावा किशन ने 31 गेंद पर 36 रन की पारी खेली.
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए. बता दें कि कीवी टीम के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कीवी गेंदबाज टिम साउदी में 20वें ओवर में लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर अपनी हैट्रिक भी पूरी की लेकिन मैच का पूरा महफिल सूर्या लूट ले गए.