नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव का ऐलान हो गया है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं इन सबके बीच टिकट न पाने वाले नेताओं की नाराजगी भी साफ़ झलक रही है, चाहे आम आदमी पार्टी हो या भाजपा दोनों ही दलों ने कई नेताओं के टिकट काटे हैं. इसी कड़ी में टिकट न मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर सीट से पार्षद रहे हसीब उल हसन टावर पर चढ़ गए और विरोध करने लगे।