अपराध के खबरें

लालू से पप्पू यादव की मुलाकात, RJD सुप्रीमों ने 50 साल पहले का खोला राज

संवाद 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 25 नवंबर को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाएंगे. उनका अगले महीने वहां किडनी ट्रांसप्लांट होना है. आरजेडी सुप्रीमो अभी दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर हैं. उनसे मिलने के लिए आरजेडी समेत तमाम दलों के नेताओं का तांता लगा है. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. लालू यादव और पप्पू यादव की मुलाकात करीब आधे घंटे चली. वहीं पप्पू यादव ने महागठबंधन में वापसी को लेकर भी जवाब दिया.

दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर लालू यादव और पप्पू यादव की मुलाकात करीब आधे घंटे चली. इस पर पप्पू ने कहा कि लालू यादव ने 50 साल पुरानी बातें शेयर की, जो उन्हें याद नहीं थी. जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. और मेरा प्रयास रहेगा की महागठबंधन की जीत हो. पप्पू यादव ने साफ कह दिया कि महागठबंधन में वापसी होगी या नहीं ये लालू जी, नीतीश जी और कांग्रेस को तय करना है मुझे नहीं. पप्पू यादव ने कहा कि वो पहले भी विपक्ष की सशक्त आवाज थे, और आज भी वो गलत व्यवस्था के खिलाफ खड़े हैं. जब आरजेडी सत्ता में नहीं थी तब भी और आज भी. मैं लालू और मुलायम के मार्गदर्शन पर चलने वाला शख्स हूं.

पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है. देश इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है. ऐसे में लालू यादव जैसे व्यक्ति का जल्द ठीक होकर वापस आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लालू यादव संविधान की रक्षा, गरीबों के हक को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं. इसलिए वो जल्द ठीक होकर आएं, इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं. स्‍वस्थ होकर आने के बाद लालू फिर से राजनीतिक जीवन में सक्रिय होंगे और गरीबों की आवाज को बुलंद करेंगे.

पप्पू यादव ने लालू यादव से मुलाकात के दौरान क्या बात हुई उसका भी जिक्र किया उन्होंने बताया कि राजद सुप्रीमो ने मेरी माता और पिताजी के बारे में पूछा. वो मधेपुरा के लोगों के बारे में भी बात कर रहे थे. पप्पू यादव ने कहा कि जनता से जुड़ने की कला जो लालू यादव में है वो अब किसी नेता में देखने को नहीं मिलती. पप्पू यादव ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द स्वस्थ होकर हम सब के बीच आएं. जाप सुप्रीमो ने कहा कि हमेशा लालू जी के साथ थे, हैं और आगे भी रहेंगे. मुलायम सिंह और लालू यादव से जो कुछ सीखा है उसी के अनुरूप काम रहा हूं.

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में लालू यादव की सेहत जानने कई नेता पहुंचे थे. बिहार के पूर्व सांसद व जन अधिकारी पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी लालू से मुलाकात की थी. एम्स के बाहर मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा था कि देश के 140 करोड़ लोग लालू के स्वास्थ्य के विषय में जानना चाहते हैं. लालू ने पप्पू से बात की और अपनी समस्या बताई. उन्होंने कहा कि परिस्थितियां कभी-कभी महायायकों को भी परेशान करती हैं. उम्मीद है कि लालू जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. करोड़ों लोगों की दुआ उनके साथ है. पप्पू ने कहा कि लालू से अस्पताल में मुलाकात करना और उनको देखना सुकून भरा पल था.

बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए किडनी ट्रांसप्लांट होना करीब-करीब तय माना जा रहा है. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू यादव 25 नवंबर यानी शुक्रवार को सिंगापुर रवाना हो जाएंगे. हालांकि प्रत्यारोपण की तिथि सिंगापुर के चिकित्सकों के औपचारिक परीक्षण के बाद ही तय होगी. मिली जानकारी के मुताबिक किडनी प्रत्यारोपण की जांच को लेकर डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट लालू यादव को मिल चुकी है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि लालू यादव आगामी 25 नवंबर को दिल्ली से अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ सिंगापुर रवाना हो जाएंगे.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live