खबर के अनुसार तापमान में लगातार हो रही गिरावट से यूपी के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ गई हैं। हालांकि हवा नहीं चलने के कारण कंपकंपा देनी वाली ठंड से लोगों को फिलहाल राहत है। लेकिन 30 नवंबर के बाद प्रदेश में ठंड का बढ़ना शुरू हो जायेगा ।
आपको बता दें की 30 नवंबर के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्दी बढ़ेगी। रात का तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है। जिसके कारण लोगों को तेज ठंड का भी सामना करना पड़ेगा। ऐसे में लोगों को ठंड से बचने की तैयारी कर लेनी चाहिए।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी के कई जिलों में हल्का कोहरा शुरू हो गया हैं। लेकिन दो से चार दिनों के बाद कई जिलों में घने कोहरे की शुरूआत भी हो जाएगी। साथ ही साथ पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी से यूपी में भी शीतलहरी शुरू होगी।