रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में करीब तीन माह पहले एसिड हमले की शिकार 11 साल की मासूम आखिर अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गई है। सुबह खबर आई की डेहरी के पास स्थित जमुहार में संचालित नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में उसकी मौत हो गई। इस हादसे में मासूम के साथ इस हमले में घायल उसकी मां और भाई भी घायल हुए थे।
ये दर्दनाक घटना नवरात्र के दौरान 29 सितंबर को हुआ था
बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में घटना जब नवरात्र के दौरान 29 सिंतंबर 2022 कR रात नौ बजे बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में भुल्लु शाह के घर में घुस कर अपराधकर्मियों ने मां, बेटे और बेटी पर तेजाब फेंक दिया था और इसके बाद बाइक से भाग निकले थे। एसिड अटैक में भुल्लु की पत्नी कांति देवी 35 सालए बेटा रितेश कुमार 14 साल एवं बेटी नेहा 11 साल घायल हो गए थे।
एसिड हमले से बुरी तरह झुलसी मासूम बच्ची पिछले तीन माह से भी ज्यादा समय से अपनी जिंदगी बचाने के लिए लड़ रही थी। लेकिन गुरुवार सुबह आखिरकार उसकी मौत हो गई थी।