अपराध के खबरें

आज 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में मतदान

संवाद
बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जाएंगे. निकाय चुनाव के अंतिम चरण में आज बिहार के 17 नगर निगम सहित 68 निकायों के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में सूबे के 23 जिलों के 7088 बूथों एव 286 चलंत बूथों पर वोट डाले जाएंगे. निकाय चुनाव में 1665 पदों के लिए 11127 उम्मीदवार मैदान में हैं.इस चरण के लिए 14 वार्ड पार्षद पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी EVM से ही मतदान कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 6194826 मतदाता जिसमें 3260259 पुरुष तो वहीं 2934317 महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगी.मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारिया पूरी कर ली है.सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. बूथों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है.मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गया जिले के डोभी, फतेहपुर में तीन बजे तक ही वोट डाले जाएंगे.दूसरे चरण में अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से लाइव वेबकास्ट की तैयारी की गई है. ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके.साथ ही मतदान केंद्र पर हो रही किसी भी तरह की गड़बड़ी मतदाता दे सके इसके लिए कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1803-457-243 जारी किया गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live