Tata IPL 2023 का मिनी ऑक्शन 23 Dec को " काचिन " ( कर्नाटक ) में होने जा रहा है जिसे Hugh Edmeades होस्ट करेंगे । इस ऑक्शन मैं कुल 991 खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें से 714 भारतीय होंगे और 277 विदेशी खिलाड़ी होंगे । जिनमें से सिर्फ 70 से 80 खिलाड़ियों को ही किसी टीम में जाने का मौका मिलेगा ।
IPL 2023 Schedule , ऑक्शन का दिन , समय , कहा देखे ( H2 )
BCCI के अनुसार आईपीएल की शुरुआत मई 2023 के आखिरी हफ्ते से होगी। पूरा आईपीएल टूर्नामेंट नॉकआउटस वगैरह सब को मिलाकर लगभग 60 दिनों का होगा । आई पी एल 2023 का ऑप्शन 30 दिसंबर 2023 को 12:00 p.m में शुरू होगा और रात के उस वक्त तक चलेगा जब तक सारे टीमें अपनी जगह भर ना ले ।