अपराध के खबरें

केन्द्रीय विद्यालय-2 के लिए बिहार सरकार ने नहीं उपलब्ध कराई जमीन : गोपालजी

संवाद 
दरभंगा के सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा यादव से मुलाकात कर दरभंगा में शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों एवं मागों से मंत्री को अवगत कराया। मुलाकात के पश्चात सांसद ने बताया कि दरभंगा में वर्षों से दोनों केंद्रीय विद्यालय 1 एवं 2 एक ही भवन में सुवह और संध्या शिफ्ट में संचालित हो रहा है, जिससे बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। चूंकि इसमें दरभंगा के हरेक क्षेत्र से बच्चे पढ़ने जाते है। ऐसे में संध्या शिफ्ट में पढ़ने वाले बच्चों को घर जाने में रात हो जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय-2 के निर्माण हेतु बिहार सरकार द्वारा आज तक भूमि उपलब्ध नहीं कराया गया, जिस कारण इसका निर्माण अधर में लटका हुआ है। 

बच्चों की परेशानियों को देखते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बिहार सरकार से विद्यालय निर्माण हेतु भूमि लेते हुए जल्द विद्यालय निर्माण कार्य प्रारंभ करने एवं केंद्रीय विद्यालय -1 में छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए भवन निर्माण करने का अनुरोध किया। वहीं सांसद ने मंत्री से मिथिला ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राष्ट्र का धरोहर मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान का अधिग्रहण कर उसका समुचित विकास करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में हजारों प्राचीन दुर्लभ पांडुलिपियां मौजूद है, जो मिथिला एवं भारतीय संस्कृति का धरोहर है। 

सांसद ने कहा कि विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा संस्कृत के व्यापक प्रचार-प्रसार, शोध, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्थापित इस संस्थान का आधारशिला वर्ष 1951 में स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के द्वारा रखा गया था और शिलान्यास के पश्चात प्रशासनिक भवन में एक ईट तक नहीं जोड़ा जा सका। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की उदासीनता और मिथिला के प्रति सौतेला व्यवहार के कारण यह शोध संस्थान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है। वहीं भाजपा सांसद डॉ. ठाकुर ने उत्तर भारत का एकमात्र डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान का भी जीर्णोधार करने का अनुरोध केंद्रीय मंत्री से किया। 

उन्होंने बताया कि महिलाओं को प्रौद्योगिकी शिक्षा में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. कलाम साहब के हाथों इस महिला प्रौद्योगिकी संस्थान का शुभारंभ किया गया था।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live