अपराध के खबरें

कादिराबाद से 396 लीटर नेपाली शराब जप्त, एक कार बरामद

संवाद 
दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने कादिराबाद स्थित पुरानी बस स्टैण्ड से एक कार के साथ 396 लीटर नेपाली शराब बरामद की है। बताया गया कि विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश झा को सूचना मिली थी कि कादिराबाद पुरानी बस स्टैण्ड स्थित शराब माफिया शराब की खेप लेकर पहुंच रहा है। पुलिस के पहुंचते ही सैंटरो कार में रखी शराब की खेप को छोड़कर कारोबारी फरार हो गए। पुलिस ने सैंटरो कार को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की, तो उसमें 300 एमएल के 396 लीटर नेपाली शराब बरामद हुआ। शराब माफिया शराब की बोतल को कार में प्लास्टिक के बोरे में बंद कर पिछली सीट पर इस कदर रखे हुए था लग रहा था, जैसे कोई घरेलु सामान लेकर जा रहा है। 

शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी कुरियर से तो कभी आॅटो से अलग-अलग तरीका से जुगाड़ लगाकर शराब कारोबार कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी जप्त कर ली गई है। हालांकि ड्राइवर और शराब कारोबारी फरार हो गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live