चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों और दुनियां में कोविड की वजह से बढ़ रहे मौतों ने यह संकेत दे दिया है की एक बार फिर कोविड का कहर तबाही मचाएगा। किसी महामारी के प्रति हमारी और दुनियां की लापरवाही फिर एक बार मौतों का आंकड़ा बढ़ाने जा रही है। सतर्क न हुए तो अबकी बार हमारी आपकी बारी होगी। पहले और दूसरे चरण में टीकाकरण बहुत उत्साहवर्धक रहा लेकिन तीसरे टीके में सरकार से लेकर हम सभी लोग बेफिक्री के जाल में उलझ गए। अगले 40 दिन महत्वपूर्ण हैं क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने महामारी के प्रसार की पिछली पद्धति का हवाला देते हुए बुधवार को यह कहा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विगत में, यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नयी लहर आई थी। यह एक प्रवृत्ति रही है.'' स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है। यदि कोविड की नयी लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौ'तें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी।