दिल्ली के नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलेगी या फिर बीजेपी की बादशाहत बरकरार रहेगी? कुछ देर के बाद को एमसीडी चुनाव के नतीजों (MCD Results) के साथ साफ हो जाएगा. एमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती के लिए शहर में 42 केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.दिल्ली नगर निगम पहले 3 भागों में बंटी थी, जिसमें उत्तरी एमसीडी और दक्षिणी एमसीडी में 104-104 वार्ड्स थे, जबकि पूर्वी एमसीडी में कुल 64 वार्ड्स थे. इस तरह इन तीनों नगर निगमों को मिलाकर कुल 272 सीटें थीं. हालांकि अब इन तीनों नगर निगमों को वापस से मिलाकर एक कर दिया गया तथा परिसीमन के बाद एमसीडी के कुल वार्डों की संख्या घटाकर 250 कर दी गईं.एमसीडी चुनाव के लिए रविवार 4 दिसंबर को वोट डाले गए थे, जिसमें 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इसके साथ ही एमसीडी के 250 वार्डों पर खड़े कुल 1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी. अब बुधवार सुबह 8 बजे इन EVMs का ताला खुलेगा और मतगणना शुरू हो जाएगी.