आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा लीग बन गया है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म जहां खिलाड़ियों की किस्मत खुल जाती है. आईपीएल ने न जानें कितनी खिलाड़ियों की जिंदगी बदली है. मुकेश ने कहा ‘मैं साधारण बैकग्राउंड से आता हूं. ये पैसे मेरी मां के इलाज के लिए एक बैकअप ऑप्शन रहेंगे. उन्हें लंग इन्फेक्शन है. वो फिलहाल ठीक हैं, पर उन्हें कभी भी सर्जरी की जरूरत पड़ती है, तो ये पैसे काम आएंगे.’ आपकों बता दें आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित किया गया. इस ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसाए गए. आईपीएल ने सैकड़ों खिलाड़ियों को करोड़पति बनाया है. अब इस लिस्ट में बिहार के गोपालगंज के मुकेश कुमार का नाम जुड़ गया है. आईपीएल के 16वें सीजन के नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 5.50 लाख में खरीदा है. मुकेश को उनके बेस प्राइस से 27 गुणा ज्यादा कीमत मिली है. मुकेश के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उन्हें स्वर्ग से भी अपने बेटे की कामयाबी पर गर्व महसूस हो रहा होगा.