बिहार पुलिस में बंपर बहाली होगी. आने वाले दिनों में 75544 जवानों की बहाली की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट में यह फैसला हुआ है. मंगलवार को नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 75,544 पुलिसकर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया है. पिछले दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था- प्रति एक लाख की आबादी को पुलिस की संख्या बढ़ाने को लेकर सरकार काम कर रही है. इसके बाद सीधी नियुक्ति के 48447 पद एवं द्वितीय चरण के 19288 पद समेत कुल 67735 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है ,साथ ही डायल 112 मिलाकर 75 हजार से अधिक नये पदों की स्वीकृति दी गई है.दरसल 2020 विधान सभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था. इसके बाद अगस्त में जब नीतीश- तेजस्वी की सरकार बनी तो स्वतंत्रता दिवस के दिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 20 लाख नए रोजगार देने की बात कही.बिहार में नई बहाली नहीं होने के बाद युवा बेरोजगार लगातार विरोध कर रहे हैं. सीटेट और बीटेट शिक्षक अभ्यर्थी नियोजन के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले दिनों नियोजन की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां भांजी थी. लाठियों से बचने के लिए अभ्यर्थी ने तिरंगे का ओट लिया तो सरकार के एक अधिकारी ने तिरंगे पर भी लाठियां बरसा दी. उसके बाद सरकार के रोजगार देने के वादे पर युवा बेरोजगार सवाल उठा रहे है. इधर पहले से नियुक्त राज्य सरकार के कर्मियों और बिहार पुलिस के जवानों को दोबारा नियुक्ति पत्र देने पर बीजेपी सरकार पर हमलावर है और इसे नियुक्ति घोटाला बता रही.