मुजफ्फरपुर शहर की हवा एक बार फिर से खतरनाक होती जा रही है. शहर की आबो हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही जा रहा है और इसमें AQI का आंकड़ा 381 को पार कर दिया है. जिसके बाद से डीएम ने इसको लेकर के निर्देश दिए हैं.
बायो मेडिकल वेस्टेज का हो रहा बेहतर निष्पादन
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि शहर की हवा कुछ स्थान पर खराब पाई गई है और इसको लेकर के ही संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं ताकि हवा में बढ़ रहे प्रदूषण की स्तर को कम किया जा सके.साथ ही अस्पताल को भी पूर्व से निर्देश दिए गए हैं ताकि बायो मेडिकल वेस्टेज का बेहतर निष्पादन किया जा सके और प्रदूषण के खराब स्तर को ठीक किया जा सके.