संवाद
पटना। विनीता बिट्टू सिंह के पति बिट्टू सिंह बिहार के बड़े संवेदको में गिने जाते हैं।राजनीतिक रसूख भी काफी ऊपर तक है सत्ता के गलियारे से लेकर पक्ष और विपक्ष की राजनीति तक में बड़ी पकड़ वे खुद पटना से मेयर का चुनाव लड़ना चाहते थे पर यह पद महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बाद उनकी पत्नी विनीता सिंह जो विनीता बिट्टू सिंह के नाम से जानी जा रही हैं चुनावी मैदान में उतरी है बातचीत के क्रम में विनीता बिट्टू सिंह ने बताया कि उन्होंने पहली प्राथमिकता के आधार पर पटना के 75 वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाया है जिस वार्ड में जाती हैं वहां लोगों से वादे करने की जगह उनकी समस्याओं को जानकर नोट करती हैं उन्हें पूरा विश्वास है कि पटना की जनता उन्हें मौका देगी अगर वह मेयर बनती है तो प्राथमिकता के आधार पर पटना को गंदगी जाम अपराध से मुक्त कराएंगी मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए वार्ड वार नागरिक समितियों का गठन होगा। विनीता बिट्टू सिंह ने उच्च शिक्षा हासिल की है उन्होंने कहा कि महिलाएं जब राजनीति में आगे आती है तो लोगों को लगता है कि पति की छाया से कभी मुक्त नहीं होंगी पर उनके साथ ऐसा कुछ नहीं है वह स्वतंत्र विचार की महिला हैं और किसी भी निर्णय लेने के लिए उन्हें किसी पर आश्रित पर आश्रित नहीं रहना है। बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि जब वह लोगों के बीच जा रही हैं डोर टू डोर कैंपेन कर रही हैं मोहल्लाबार नुक्कड़ सभाएं कर रही हैं तो वह लोगों की समस्याएं भी सुनती हैं और अपनी प्राथमिकताएं भी बताती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जितने भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं सबको उनकी शुभकामनाएं है लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ना चाहिए अपनी बातों को जनता के सामने रखना चाहिए यह जनता पर डिपेंड करता है कि जनता किस पर विश्वास जताती है पर चुनाव कैंपेन के तहत जिस तरह से पटना के सभी हिस्सों में लोगों का अपार जन समर्थन उन्हें मिल रहा है वह अपना मुकाबला किसी से नहीं मानती। उन्होंने कहा कि जो लोग पटना के मेयर रहे हैं अगर उन्होंने पटना में 10 फ़ीसदी भी ईमानदारी से काम किया होता तो आज पटना को जलजमाव कूड़े कचरे के अंबार जाम जैसी मूलभूत समस्याओं से मुक्ति मिल गई होती पर हर किसी ने अपनी झोली भरने का ही काम किया जनता को ठगने का ही काम किया पटना बिहार की राजधानी है इस कारण से इस शहर के साथ पूरे बिहार का मान सम्मान जुड़ा हुआ है अगर वह मेयर बनती हैं तो पटना को श्रेष्ठ नहीं सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने का पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास करेंगी। विनीता बिट्टू सिंह को चुनाव चिन्ह के रूप में हिरण का जोड़ा मिला है जो ईवीएम क्रमांक 22 पर है।उन्होंने पटना के लोगों से समर्थन की अपील भी की।