बिहार के नवादा में नवविवाहिता ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें नवविवाहिता जिला प्रशासन से गुहार लगा रही है. उसका कहना है कि उसके घरवालों वालों के कहने पर पुलिस वाले उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं. मेरे पति को बार बार मारने की धमकी दे रहे हैं. उसने कहा कि कृपया हमारे परिवार परेशान नहीं करें.
मारपीट की धमकी दे रहे हैंः दरअसल, मामला नवादा के रजौली थाना क्षेत्र का है. रामदेव गांव निवासी विनोद राजवंशी की पुत्री नेहा कुमारी ने एक वीडियो जारी किया है. उसने कहा कि वह बालिग है और करीबरावां थाना के दक्षिण रजवरिया गांव के छोटेलाल राजवंशी के पुत्र ऋतिक कुमार से प्रेम विवाह किया है. लेकिन उसने घर वाले उसे और उसके पति को मारपीट की धमकी दे रहे हैं. मेरे घर वालों ने मेरे पति पर मेरा अपहरण का मामला दर्ज करा दिया है, जिस कारण पुलिस हमदोनों को परेशान कर रही है.
मैं अपनी मर्जी से शादी की हूंः नेहा कुमारी ने कहा कि मेरी उम्र साढ़े 18 साल है. 4 दिसंबर को अपनी मर्जी से ऋतिक कुमार से प्रेम-विवाह किए हैं. मेरे नानी का घर नालंदा जिले के विरायतन में हैं, जहां के लोग मुझे सही से जीने नहीं दे रहे हैं. ससुराल में आकर मेरे पति को मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं. जिससे मैं काफी परेशान हूं. हमारे परिवार को परेशान नहीं करें. मैं अपनी मर्जी से सादी की हूं.
घर वाले को शादी रास नहीं आ रहीः दरअसल, दोनों का नानी घर नालंदा जिले के विरायतन में है. जहां दोनों ने एक-दूसरे को दिल दे बैठे. 5 वर्षों तक दोनों एक दूसरे से बात करते रहे. इसी बीच 4 दिसंबर को दोनों ने कोर्ट में शादी रचा ली है. लेकिन लड़की के परिजनों को यह शादी रास नहीं आ रही है. लड़की के परिजनों ने लड़का पर अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं लड़के के घर वालों को इस शादी के कोई एतराज नहीं हैं.
"बता दे कि दोनों नवविवाहिता प्रेमी जोड़ा नवादा पहुंची और अपनी पूरी बात वीडियो के माध्यम से बताई है. दोनों के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं और जातीय विवाह से भी लड़की के पिता काफी नाराज है. लड़का के पिता दोनों को रखना चाहते हैं." -नेहा कुमारी, पीड़िता
"हम दोनों पांच साल से प्यार करते थे. दोनों ने घर से भागकर कोर्ट में शादी की है. जिसके बाद मेरे ससुराल वाले हमदोनों परेशान कर रहे हैं. इसलिए वीडियो के माध्यम से प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं." -ऋतिक कुमार, नेहा का पति