बिहार में कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू है. परिणाम दोपहर तक मिलने की उम्मीद है. फिलहाल BJP आगे चल रही है.बीजेपी से केदार प्रसाद गुप्ता तीसरे राउंड में भी आगे चल रहे है। यहाँ महागठबंधन से मनोज कुशवाहा ( जेडीयू के) उम्मीदवार है। महागठबंधन में 7 पार्टी एक साथ है जबकि बीजेपी के साथ सिर्फ एक पार्टी है। पहले यहाँ से आरजेड़ी के अनिल साहनी विधायक थे लेकिन एलटीसी घोटाले में फॅसे होने की वजह से अयोग्य करार दे दिए गए थे।