बलरामपुर से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट
बलरामपुर/ कटिहार -बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलता मोड़ के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक (CSP) केन्द्र के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से छात्र अंकित की घटनास्थल पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7:30 बजे छात्र अंकित कुमार दास कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहा था इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से छात्र की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक की पहचान बाघार निवासी अंकित कुमार दास पिता अमल कुमार दास के रूप में हुआ। वह छात्र वर्ग 8 का छात्र था उम्र 13थे।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया । वहीं ग्रामीणों की मदद से ट्रक को भी पकड़ लिया गया है और सड़क को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग कर रहे हैं।