संवाद
दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने शराब कारोबारी पटेल चौक निवासी बादल मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसके विरुद्ध शराब कारोबार करने और छापेमारी में गई पुलिस पर पथराव करने के आरोप में प्राथमिकी 119/22 दर्ज है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि बादल मंडल शराब का बड़ा कारोबार करता है। गुप्त सूचना पर एएसआई सुदीश कुमार पाल के नेतृत्व में 21 अप्रैल को पुलिस छापेमारी करने गई, तो 8-10 लोगो ने पुलिस पर ईट रोड़ा बरसाया। शराब कारोबारियों द्वारा पटेल चौक के समीप सुरेंद्र यादव के खटाल में मैक्सिमो वैन से शराब उतारा जा रहा था, जिसे जप्त किया गया, तो लगभग 678 लीटर नेपाली शराब बरामद हुआ। इस घटना में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हुई थी। इधर शराब के नशे में लक्ष्मीसागर निवासी हुकुमदेव यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।