हिसुआ(नवादा): हिसुआ नगर परिषद के बढ़ई बिगहा स्थित माँ बसंती आई केयर सेंटर एवं ऑप्टिकल जोन में समाजसेवी शशिध्वज वर्मा उर्फ अरविंद सिंह के सौजन्य से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नवादा जिले के प्रसिद्ध जेनरल फिजिशियन डॉ. कुणाल कुमार,डॉ. हेमंत कुमार शाही तथा ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. चंदन कुमार के द्वारा उपस्थित कई मरीजों का मुफ्त में इलाज किया गया। शहर में आयोजित इस शिविर में पहुंचे लोग अपना इलाज करवा कर काफी प्रसन्न दिखें। इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन हिसुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार तथा नगर परिषद हिसुआ के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जिला पार्षद उमेश यादव, हिसुआ नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार व पत्रकार सुनील कुमार चौधरी , समाजसेवी धनंजय सिंह , आयोजक शशिध्वज वर्मा अरविन्द, आलोक वर्मा, अनूप वर्मा, उदय कुमार, संजय वर्मा उपस्थित थे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से आम लोगों को काफी फायदा मिलता है, खासकर उन्हें जो परेशानी बस अपना इलाज करवाने में अक्षम होते हैं। उपस्थित अतिथियों को आयोजक के द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया।