केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की बिहार को लेकर की गई एक टिप्पणी का मामला गया है। टिप्पणी पर हंगामा बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री बैकफुट पर आ गए हैं। गुरुवार को संसद में उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए कहा कि बिहार या वहां के लोगों का अपमान करने का उनका कोई इरादा नहीं था। हालांकि, RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सभापति जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखकर माफी की मांग की है। दरअसल, आरोप है कि गोयल ने संसद में मनोज झा के भाषण के दौरान कहा था 'इनका बस चले तो देश को बिहार बना दें।"