दरभंगा जिला के 149वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर दरभंगा ऑडिटोरियम, लहेरियासराय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार श्री मदन सहनी, माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी, बेनीपुर के माननीय विधायक श्री विनय कुमार चौधरी, हायाघाट के माननीय विधायक श्री रामचन्द्र प्रसाद, जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वहीं स्वागत गान का प्रस्तुति किलकारी, दरभंगा के बच्चों द्वारा किया गया।
इस पुनीत अवसर पर जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा माननीय मंत्री समाज कल्याण श्री मदन सहनी को पाग और चादर से सम्मानित किया गया, वहीं नगर आयुक्त कुमार गौरव द्वारा माननीय विधायक बेनीपुर श्री विनय कुमार चौधरी को,अपर समाहर्त्ता श्री राजेश कुमार झा 'राजा' द्वारा नगर विधायक श्री संजय सरावगी को, उप निदेशक जन संपर्क द्वारा माननीय विधायक हायाघाट श्री रामचन्द्र प्रसाद को, अपर समाहर्त्ता द्वारा जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन को पाग चादर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दरभंगा जिला के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, विरासत को समेटे तथा विकास योजनाओं का समेकित प्रतिवेदन से आच्छादित स्मारिका *विदेह दर्पण* का लोकार्पण माननीय मंत्री महोदय एवं उपस्थित माननीय विधायक गण, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त अपर समाहर्त्ता, उपनिदेशक जनसंपर्क के कर कमलों से किया गया।
इस अवसर पर बेनीपुर के माननीय विधायक श्री विनय कुमार चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिथिला के लोगों को मिथिलाक्षर का प्रयोग करना चाहिए, तभी जाकर के मिथिला एवं मैथिली का विकास होगा।
वहीं हायाघाट के माननीय विधायक श्री रामचन्द्र प्रसाद ने कहा कि हम जहाँ भी बोले, वहाँ मैथिली भाषा का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा का विकास तब ही होगा, जब हम सभी जगह इसका प्रयोग करेंगे।
माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दरभंगा के विगत वर्षों में दरभंगा के विभूतियों द्वारा दिए गये योगदान की चर्चा की। साथ ही दरभंगा में हुए विकास कार्यों की भी चर्चा की।
माननीय मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार श्री मदन सहनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मिथिला के विकास में यहाँ के 149 वर्षों के इतिहास का भी योगदान है, यहाँ के अनेक विभूतियों ने हर क्षेत्र में अपना योगदान दिया है, जिसको हमें याद करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में सरकार ने चौमुखी विकास का काम किया है और इस वर्ष भी जिला प्रशासन ने अच्छा काम किया है और हम दरभंगा जिला के 149वाँ स्थापना दिवस के अवसर जिला प्रशासन, दरभंगा को शुभकामना देते है और इससे बेहतर कार्य नववर्ष 2023 में हो।
उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा विकास के कार्य यथा - सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया।
इस अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती अमृषा बैंस, वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी, सत्यम सहाय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) बिरजू पासवान, जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी राजीव झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी, सहित जिले के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।