बोगो सिंह ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी फेल हो गई है और इसे फेल होने के लिए शासन और प्रशासन दोनों ही दोषी है. उन्होंने कहा कि राज्य में 6 साल से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन पड़ोसी राज्यें से अगर शराब की खेप बिहार तक पहुंच रही तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ शासन-प्रशासन को ही दोषी माना जाएगा. इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आरजेडी और बीजेपी पर भी लगे हाथ शराबबंदी कानून को लेकर हमला बोला. बोगो सिंह ने कहा कि आज से 4 माह पहले आरजेडी जब विपक्ष में हुआ करती थी तो सरकार पर शराबबंदी कानून को लेकर हमला बोलती थी. अब विपक्ष में पहुंचने पर बीजेपी हमला बोल रही है. नेताओं को अपने चरित्र का विश्लेषण करना चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कल जिसके साथ खाना खाए, आज रिश्ता टूटने पर उसे गाली देना शुरू कर दिया है.
नीतीश के खिलाफ बोलने लगे जेडीयू वाले, दारू कारोबारी रहे पूर्व एमएलए बोगो सिंह ने शराबबंदी को फेल बताया
0
December 25, 2022