बिहार के समस्तीपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 5 बदमाशों ने दिन दहाड़े 50 लाख रुपए लूटे और फरार हो गए. हालांकि, जैसे ही इसकी भनक स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तीन किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान एक बदमाश उनके हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसे पकड़ा और पोल से बांधकर जमकर पिटाई कर डाली।बाद में पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया. मामला रोसड़ा के ऐरोत इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, 5 अपराधी बैंक के अंदर ग्राहक बनकर आए. फिर उन्होंने बैंक कर्मियों को पिस्टल दिखाई और झोले में 50 लाख रुपये डलवा लिए. जैसे ही बैंक कर्मियों ने लुटेरों के बैग में पैसे डाले, वे वहां से बाहर निकले और बाइक में सवार होकर फरार हो गए।उधर, बैंक में लूट की जानकारी जब इलाके के लोगों को लगी तो उन्होंने बदमाशों का तीन किलोमीटर तक पीछा किया. लोगों को पीछे आता देख एक बदमाश घबराकर बाइक से गिर गया. लोगों ने उसे पकड़ा और पोल से बांधकर उसकी पिटाई कर डाली।
बदमाश के बारे में उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एरौत शाखा में सोमवार को बैंक खुलते ही अपराधियों ने धावा बोलकर बैंक से करीब 60 लाख से अधिक रुपए लूट कर भाग निकले । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अपराधि की संख्या पांच से छह था जो तीन अलग - अलग बाइक पर सवार होकर आए थे । बैंक लूटने के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर मुरादपुर के समीप पकड़ लिया । पकड़े गए बदमाश के पास से लूटे गए रुपए में से करीब 10 लाख रुपए व एक पिस्टल मिला है । लोगों ने पकड़े गए बदमाश को पोल से बांध कर जमकर पिटाई की । मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन साढे दस बजे बैंक का एरौत शाखा खुलते ही पांच- छह की संख्या में अपराधी पहुंच गए । एक अपराधी बैंक के बाहर रहकर लोगों पर निगरानी रखें हुए था । जबकि पांच बदमाश बैंक के अंदर प्रवेश कर हथियार के बल पर मैनेजर व कैशियर को कब्जे में लेकर करीब 60 लाख रुपए से अधिक लूटकर भाग निकला । इस दौरान हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई , इस दौरान बैंक के बाहर व अंदर का बदमाश भागने लगा । लोगों ने बताया कि भाग रहे बदमाशों में से एक को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ कर मुरादपुर के पास पकड़ कर पोल में बांध दिया । बदमाश के पास लूट की राशि में में से करीब 10 लाख रुपए कार्टन व झोला से बरामद किया गया है और पांच बदमाश लूट की शेष राशि लेकर भागने में सफल रहे । उधर घटना की सूचना पर रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार , इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं । बताया गया है कि अभी लूट व बरामद की गई राशि का मिलान किया जा रहा है । जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने राशि की लूट हुई है । इस मामले में समस्तीपुर पुलिस कप्तान हृदयकान्त ने बंधक बनाए अपराधी को पुलिस के कब्जे में करते हुए अपराधी से पुछताछ शुरू किया । जिसके बाद अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करना शुरू किया और अपराधियों के अंडरग्राउंड होने से पहले लूट की रकम के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया । सभी बरामद रकम की गिनती की जा रही है।