सीतामढ़ी नगर निगम चुनाव के रिजल्ट में दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दरअसल सीतामढ़ी में मेयर पद के चुनाव रिजल्ट में बदलाव देखने को मिला है. यहां विजेता के नाम का ऐलान होने के बाद नतीजे बदल गए. मेयर पद पर पहले विशाल कुमार को विजेता घोषित किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा. मेयर पद पर रौनक ने जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 21562 मत प्राप्त हुए हैं. पहले विजेता घोषित होने वाले विशाल कुमार दूसरे नंबर पर रहे, उन्हें 18549 मत प्राप्त हुआ.
नगर निकाय चुनाव : विजेता घोषित होने के बाद भी छिन गई मेयर की कुर्सी
0
ديسمبر 30, 2022