अपराध के खबरें

अब पटना में हॉलीवुड के स्टार वाले कपड़े भी है मौजूद

अनूप नारायण सिंह 
पटना। अगर आप भी वर्ल्ड क्लास फैशन के कपड़े पहनने के शौकीन हैं तो आपके शौक को पूरा करने के लिए पटना के डाकबंगला चौराहा डूमराव पैलेस में वॉइस जींस में अपना अत्याधुनिक शोरूम खुला है जहां हॉलीवुड के स्टार जो कपड़े पहनते हैं वह आपको किफायती दर पर उपलब्ध है। कंपनी के वरीय अधिकारी उदय कुमार ने बताया कि कंपनी की खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है इस कारण से सस्ते दर पर कपड़े उपलब्ध है।1999 रेंज से यहां पर जींस पैंट और अन्य उत्पाद उपलब्ध है साथ ही साथ ग्राहकों को कई सारे ऑफर भी दिए जा रहे हैं जींस के शर्ट पैंट जैकेट व अन्य मेंस और वह मेंस वियर यहां पर 30 से 20 पर्सेंट की छूट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पटना में मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए प्राइस रेंज तय किया गया है लेकिन कपड़ों की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है बेहतर ब्रांड को बेहतर ढंग से इस स्टोर में आम जनमानस के लिए उपलब्ध कराया गया है। दुकान के ओनर रूपेश कुमार ने बताया कि यहां लेटेस्ट फैशन के कपड़ों के साथ ही साथ बॉयस के तमाम ब्रांड उपलब्ध है। उन्होंने पटना वासियों का आभार जताया की ओपनिंग के साथ ही लोगों का प्यार और स्नेह मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live