खबर के अनुसार बोधगया में 33 विदेशियों में सर्दी-खांसी की शिकायत थी। इसके बाद जब इन्हे कोरोना जांच किया गया तो इनमे से पांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। कोरोना की आरटीपीसीआर जांच में इन्हे कोरोना संक्रमित पाया गया हैं।
गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने जानकारी देते हुए बताया की 20 दिसंबर को बैंकॉक से आए विमान पर सवार यात्रियों की कोरोना की जांच में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये तीनों यूके के रहने वाले हैं। इन्हे बोधगया के एक होटल में होम आइसोलेट किया गया हैं।
वहीं एक विदेशी नागरिक म्यांमार का रहने वाला है। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की वह व्यक्ति गया से पटना जाकर दिल्ली रवाना हो गया है। वहीं एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की तलाश की जा रही हैं।