अनूप नारायण सिंह
पटना।बिहार सरकार में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह रविवार की देर शाम एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पटना जीरो माइल के पास अवस्थित विश्वनाथ फार्म हाउस में पहुंचे थे जहां इस फार्म हाउस के मालिक तथा फतुहा से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अजय कुमार सिंह ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।विश्वनाथ फार्म हाउस पटना ही नहीं पूरे बिहार का सबसे बड़ा फार्म हाऊस है जहां एक साथ चार बड़ी शादियां आयोजित की जा सकती है तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विस्तृत भू-भाग में बना यह फॉर्म हाउस किसी के भी मन को मोह सकता है यहां हिंदी भोजपुरी फिल्म और वेब सीरीज की भी शूटिंग होती है। पेड़ पौधों स्विमिंग पूल पूल एरिया पार्टी जोन 100 से ज्यादा वातानुकूलित रूम विस्तृत पार्किंग एरिया यहां उपलब्ध है। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने फार्म हाउस का भ्रमण किया तथा इतना बेहतरीन फॉर्म हाउस बनाने के लिए भाई अजय सिंह को बधाई दी। तथा कहा कि इस तरह का प्रयोग बेहद सराहनीय उन्हें जानकर सुखद अनुभूति हुई इतने विस्तृत फार्म हाउस पर पूरी देश दुनिया में रचे बसे बिहारी वापस बिहार लौट कर शादी समारोह फंक्शन कर रहे है हिंदी और साउथ की फिल्मों की शूटिंग हो रही है। जितने व्यवस्थित ढंग और बड़े भूभाग पर यह बनाया गया है सही में अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है। परिभ्रमण के दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह के साथ धनंजय कुमार सिंह उनके निजी मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह भी उपस्थित थे।