मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा इलाका शुक्रवार की शाम अपराधियाें की गाेलीबारी से दहल उठा। जुब्बा सहनी पार्क के ठीक सामने महज एक माह पहले खुले स्पा पार्लर में घुसकर अपराधियाें ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसकी वजह से स्पा के शीशे में जगह-जगह सुराख हाे गया। हालांकि, गाेलीबारी में काेई जख्मी नहीं हुआ। माैके से पांच खाेखा बरामद किया गया। पुलिस इस घटना के पीछे लेन-देन का विवाद मान रही है। दो बाइक पर सवार चार अपराधियाें ने शाम में स्पा के सामने बाइक लगाया।अंदर में घुस कर अपराधियाें ने फायरिंग शुरू कर दी। स्पा के पहले हिस्से में काेई स्टाफ नहीं था। पीछे के हिस्से में स्टाफ राहुल कुमार, शिवा कुमारी व संचालिका के पुत्र तेजस गाेलीबारी की आवाज से दहशत में अा गए। देखते ही देखते दुकानाें के शटर गिर गए। संचालिका के पुत्र ने बताया कि घटना के समय बाहर वाला लाइट बंद था। इसी बीच, फायरिंग की आवाज सुनी।जब तक बाहर निकलता तब तक बदमाश पार्लर के शीशे पर चार-पांच राउंड फायरिंग कर भाग निकले। पार्लर की संचालिका चंद्रलोक चौक निवासी रीना किशोर ने बताया कि एक दुल्हन का मेकअप करने के लिए बाहर गई हुई थी। इस दौरान पार्लर में बेटा था। इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।