ब्रजेश जालान की जीत दुर्भाग्यपूर्ण नहीं, पुपरी के बुद्धिजीवियों की चुप्पी इस चुनाव में दुर्भाग्यपूर्ण : रीतेश
0
ديسمبر 24, 2022
धन बल के आधार पर जनकपुर और नगर परिषद सभापति पद पर विजई होने पर भाई ब्रजेश जालान सहित जनकपुर रोड के महान जनता को हार्दिक बधाई! उम्मीद करता हूं कि ब्रजेश जालान जी जनकपुर रोड नगर परिषद का सर्वांगीण विकास करेंगे एवं अपने वादे के मुताबिक जनता के विश्वास पर खड़े उतरेंगे। उक्त बातें समाजवादी विचार मंच के अध्यक्ष रितेश कुमार गुड्डू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है उन्होंने कहा कि नगर परिषद जनकपुर रोड के चुनाव में धन वालों का भारी पैमाने पर दुरुपयोग किया गया है भाई ब्रजेश जालान की जीत दुर्भाग्यपूर्ण नहीं है पुपरी के बुद्धिजीवियों की चुप्पी इस चुनाव में दुर्भाग्यपूर्ण है। रितेश कुमार गुड्डू ने कहा कि यह चुनाव सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश है कि अभी भी समाज में जागरूकता की कमी है समाज सेवा में अपनी जवानी गवाने वाले राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आम जनता पसंद क्यों नहीं करती है अंत में आम जनता जाति धर्म और संप्रदाय के अलावे धनबल के प्रभाव में क्यों फंस जाती है यह राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सोचना चाहिए। रितेश कुमार गुड्डू ने कहा कि नगर परिषद जनकपुर रोड के सभापति के अन्य पराजित उम्मीदवार एक सफल विपक्ष की भूमिका निभाए या ना निभाए मैं अगले 5 वर्षों तक पूरे दमखम और विश्वास के साथ सफल विपक्ष की भूमिका निभाऊंगा। नगर परिषद में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार होता है सरकारी कर्मचारी या पदाधिकारी या प्रतिनिधि गन जनता के हितों के खिलाफ काम करेंगे तो ईमानदार जनता के सहयोग से उसका पुरजोर मुखालफत किया जाएगा।