अपराध के खबरें

मदर डेयरी ने दिया लोगों को झटका…फुल क्रीम, डबल टोंड के दाम बढ़ाए

संवाद

2023 आने से पहले दिल्ली की आम जनता को फिर एक महंगाई का जोर-दार झटका है। मदर डेयर ने दिल्ली एनसीआर इलाके के आस पास अपने दूध के दामों में दो रूपये की मुख्य तौर से बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसके चलते इसकी नई दरें मंगलवार से लागू हो जाएगी। आपकों बता दें कि इस साल में कुल पांच बार मदर डेयरी ने अपने दामों में इजाफा किया है।कंपनी ने कहा कि गाय का दूध और टोकन दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी की तरफ से दिल्ली-एनसीआर में साल में यह पांचवीं बार दूध की कीमतों को बढ़ाया गया है.मदर डेयरी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की सेल करती है. मदर डेयरी ने कहा कि फुल क्रीम दूध का दाम अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, टोन्ड दूध की नई कीमत 53 रुपये प्रति लीटर होगी. वहीं, डबल टोन्ड दूध के दाम रुपये बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि, कंपनी ने गाय के दूध की थैली एवं टोकन से खरीदे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए हैं.मदर डेयरी ने इस कीमत वृद्धि के लिए दुग्ध उत्पादक किसानों से की जाने वाली खरीद की लागत बढ़ने को जिम्मेदार बताया है. कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल दूध की खरीद लागत करीब 24 प्रतिशत तक बढ़ गई है. कंपनी ने कहा, मिल्क इंडस्ट्रीज के लिए यह एक अप्रत्याशित साल रहा है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live