इंसान जब प्यार में पड़ता है तो उसे कुछ दिखाई नहीं देता। वह न किसी की सूरत देखता है न ही सीरत। उसे यह भी नहीं दिखता कि जिससे वह प्यार करता है वह कौन है, किस जाति का है। इसलिए कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और इसी वाक्य को सच कर दिखाया है मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद के टेकई गांव निवासी वीरु राजभर ने, जिसने प्यार में सब कुछ भूलकर शुक्रवार को आजमगढ़ के भैरव बाबा मंदिर में एक किन्नर के साथ शादी कर ली।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात रेलवे स्टेशन पर हुई थी. यहां मुस्कान एक प्रोग्राम में आई हुईं थी. जब वीरू ने मुस्कान को देखा तो वह लट्टू हो गए और उनसे बात करने की कोशिश की. जिसके बाद मुस्कान भी उन्हें दिल दे बैठीं. दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ी और एक दिन शादी करने का फैसला कर लिया.अपने शादी के फैसले को लेकर वारू का कहना है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मुस्कान एक किन्नर हैं. हम दोनों शादी करके एक दूसरे के हो गए हैं. भरोसा है कि दोनों एक अच्छी जिंदगी जिएंगे. वीरू का कहा है कि यह हमारा फैसला है इसमें हमारे परिवार को कोई आपत्ति नहीं है. दोनों की शादी लोगों के लिए काफी चर्चा का हिस्सा बनी