अनूप नारायण सिंह
पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय मतंग सिंह की धर्मपत्नी और चर्चित फिल्म अभिनेत्री और समाजसेवी ख्याति सिंह ने मसरख जहरीली शराब कांड में दर्जनों लोगों की मौत को एक सुनियोजित साजिश बताया उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद जहरीली शराब आम आदमी तक कैसे पहुंच रहा है यह एक बड़ा ही चिंतनीय विषय है उन्होंने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मसरख और आसपास के गांव में जिस तरह से लोगों की मौत हुई है उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। एक बयान जारी कर अभिनेत्री ख्याति सिंह ने कहा कि वे अपने स्तर से लोगों की सहायता की कोशिश जरूर करेंगी। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है सरकार इसको लेकर कठोर कानून बना चुका है बावजूद इसके पूरे बिहार में शराब मिलती है या मानने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है यह एक सामाजिक अपराध है और इस पर रोक लगाने के लिए समाज को एकजुट होकर सामने आना होगा उन्होंने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जितने लोगों की मौत हुई है उससे आंकड़े को कम करके दिखाया जा रहा है। सर्व विदित हो कि अभिनेत्री ख्याति सिंह ने कोविड़ के दौरान मसरख समेत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इलाकों में लोगों के सहायतार्थ कई कार्यक्रम चलाए थे।