मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है. कुढ़नी उपचुनाव के कांटे के मुक़ाबले में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता कुढ़नी के किंग बने हैं. केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 3632 वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया है. बीजेपी को 76648 वोट मिले हैं, वहीं जेडीयू को 73016 मत प्राप्त हुये हैं. बीजेपी के लिए यह बड़ी जीत मानी जा रही है. दरअसल इस चुनाव में बीजेपी का मुकाबला सीधे तौर पर 7 पार्टियों से था, ऐसे में कांटे की इस टक्कर में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.मुकेश सहनी ने बीजेपी को हराने के लिए कई बड़े बड़े दावे किये थे। यहां तक कि उन्होंने इस चुनाव में जीत के दावे के साथ ही जश्न की तैयारी में जुट गए थे। अपने आवास पर ही उन्होंने जीत के जश्न के लिए लड्डू बनवा रहे थे। लेकिन चुनाव परिणाम आते ही उनका सपना धरा ही रह गया। दरअसल मुकेश सहनी ने बोचहा में बीजेपी की हार के बाद कहा था कि उन्हें बीजेपी को हमने सबक सिखा दिया है।
अब देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि मुकेश सहनी आगे क्या करते हैं। उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी को चुनाव में नुकसान होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बीजेपी प्रत्याशी को जहां 76722 मत मिले वहीं जेडीयू प्रत्याशी को 73073 वोट प्राप्त हुए।