शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म के पहला गाना बेशर्म रंग में दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर बवाल मचा हुआ है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के साथ साथ अब साधु संत भी इसके विरोध में उतर आए हैं।
गृहमंत्री के समर्थन में उतरे साधुसंतों ने मध्यप्रदेश में फिल्म को बैन करने की मांग की है। साधु संतों का कहना है कि दीपिका ने भगवा बिकिनी पहनकर हिंदू धर्म और साधु संतों का अपमान किया है।
इस देश में न पठान चाहिए न मुगल - स्वामी अतुलेशानंद सरस्वती
महामंडलेश्वर स्वामी अतुलेशानंद सरस्वती ने कहा कि हमें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि कोई फिल्म आ रही है जिसमें अर्धनग्न स्त्री को दिखाया गया है जिसने भगवा वस्त्र धारण किए हुए हैं। हम सब उनका विरोध करते हैं। क्योंकि यह देश शालीनता का देश हैं और ऐसे में जिस फिल्म का नाम ही पठान है, तो हमें इस देश में न तो पठान चाहिए और न ही मुगल चाहिए। यह एक संस्कृति प्रधान देश है।
उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से हम इस फूहड़ता का बहिष्कार करते हैं और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का समर्थन करते हैं। मध्य प्रदेश में किसी भी कीमत पर ऐसी फूहड़ता वाली फिल्म नहीं चलने दी जाएगी जिससे कि किसी टोपीधारी का प्रमोशन हो या किसी पठान का प्रमोशन हो। कोई भी निंदनीय कार्य इस प्रदेश या देश में नहीं होने दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में ऐसी किसी फिल्म को नहीं चलने देंगे। इसका भरपूर विरोध करेंगे और किसी ने प्रयास किया तो इसका दंड भी निश्चित रूप से मिलेगा।