मयूर विहार (दिल्ली )भाजपा नेता सह हिन्दी पट्टी महापंचायत एवं फ्रेंड्स आफ विहारी भैया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बिनय बिहारी भैया के नेतृत्व में दर्जनो साथियों ने पूरे क्षेत्र का घर घर दौरा कर अपराधी को बहिष्कार एवं भाजपा उम्मीदवार बिपिन बिहारी को रिकार्ड मतों से विजयी बनानें का संकल्प लिया है।
ज्ञात है कि पिछले दिनों आप उम्मीदवार गुंडों द्वारा बिहार पूर्वांचल, हिन्दी भाषी भाईयों पर साज़िश के तहत जानलेवा हमला किया,जो निंदनीय है।
दिल्ली का मुख्यमंत्री जीन बिहार पूर्वांचल हिन्दी भाषी समाज के ताकत से सत्ता में आई, मुफ्त रेवाड़ी बांट प्रदेश को गाढ़े में ठकेल दिया एवं उनके इशारे से उन लोगों पर जानलेवा हमला करवाया, जो काफी दुखद एवं निंदनीय हैं।