संवाद
दरभंगा। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम शराब कारोबारी भाई-बहन को 5 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि गश्ती दल को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ही दुमदुमा के भाई-बहन शराब कारोबार कर रहा है। गश्ती दल ने दुमदुमा निवासी राजकुमार महतो के पुत्र पप्पू कुमार महतो एवं पुत्री स्वीटी कुमारी को 5 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इधर शराब के नशे में पिता के साथ मारपीट कर रहे नशेड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि भठियारीसराय के रहने वाले सत्यनारायण मंडल ने लहेरियासराय थानाध्यक्ष को सोमवार को मोबाइल पर सूचना दी कि उनका पुत्र कृष्ण कुमार मंडल शराब के नशे में घर में मारपीट कर रहा है और सामान को तोड़-फोड़ रहा है। थानाध्यक्ष ने गश्ती दल को भेजकर कृष्ण कुमार मंडल को थाने लाकर ब्रेथ इन्हेलाइजर से जांच करवाई तो वह नशे की हालत में पाया गया। इधर विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने कादिराबाद नाका नंबर-2 के रहने वाले वैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र विक्रम कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।