इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां एक चौकीदार का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक की ईट-पत्थर से कुचलकर हत्या अपराधियों के द्वारा की गई है। वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला पटना के बिहटा थाना इलाके का बताया जा रहा है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने चौकीदार की ईट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने चौकीदार की निर्मम हत्या के बाद उसके शव को घर से महज कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे फेंक कर चलते बने। मृतक चौकीदार की पहचान बिहटा के जिनपुरा गोरिया स्थान निवासी स्व देवनारायण पासवान का 40 वर्षीय पुत्र राकेश पासवान के रूप में हुई है। परिजनों को हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया।
वहीँ शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जाँच में जुट गयी है।