अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर बड़े हमले की खबर है. काबुल शहर के शेयरनो इलाके में एक चीनी होटल पर हमला हुआ है. होटल के अंदर घुसे कुछ हमलावर लगातार फायरिंग कर रहे हैं.
उनके ऊपर जवाबी कार्रवाई भी की जा रही है. रॉयटर्स ने बताया कि मध्य काबुल में एक इमारत के अंदर हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं जिसमें कुछ विदेशी ठहरे हुए हैं.
मध्य काबुल में शेयरनो इलाके के निवासियों ने कहा कि पहले यहां एक जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद क्षेत्र में गोलीबारी जारी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमला एक होटल में किया गया जहां आमतौर पर चीनी और अन्य विदेशी रहते हैं.
अभी तक किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
वहीं वहां मौजूद चीनी लोगों ने सीएमजी रिपोर्टर को बताया कि सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक 10 मंजिला रेस्तरां में गोलीबारी हुई है. वहीं हमले हताहतों की कोई सटीक जानकारी नहीं है और किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
आतंकियों ने किया था सुसाइड अटैक
ये होटल इन चीनी व्यपारियों के बीच काफी लोकप्रिय बताया जा रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद से चीनी व्यापारी यहां लगातार दौरे कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक सुसाइड अटैक था जिसमें ऑटोमैटिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया था. ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है हाल ही में चीन के राज दूत वांग यू ने अफगानिस्तान के उप विदेशमंत्री शेर मोहम्मद स्तानकजई से मुलाकात की थी.
हमलावरों ने पहनी थी सुसाइड जैकेट
अफगानिस्तान के TOLO न्यूज के मुताबिक काबुल के शाहर-ए-नौ क्षेत्र के निवासियों ने पुष्टि की कि उन्होंने एक धामके और गोलीबारी की आवाज सुनी. सुरक्षा अधिकारियों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने एक सुसाइड जैकेट भी पहना हुआ था.