बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।पिछले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट देखी गई है।सुबह के समय घना कोहरा और शीतलहर ने आम लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं।राजधानी पटना में भी कोहरे और शीतलहर ने अपनी आमद दर्ज करा दी है।मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है कि अगले एक हफ्ते तक राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में घाना कोहरा देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सुत्रो से पता चला है कि नसभी बोर्ड के स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया है।नए आदेश के मुताबिक कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे के बीच संचालित होंगे।इस बाबत स्कूलों को जानकारी भेज दी गई है।
कक्षा आठ तक के छात्रों की क्लास सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेगी।ऐसा शीतलहर को देखते हुए किया गया है।यह आदेश 31 दिसंबर तक लागू रहेगा।बता दें कि कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सीतामढ़ी में भी बदला समय
बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए पटना ही नहीं दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सीतामढ़ी में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सुबह नौ बजे से खुलेंगे।