नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बार फिर जदयू और बीजेपी आमने-सामने है. दरअसल उत्तर प्रदेश में निकाय का चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के समय पर ही होगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने यह फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट के इस फैसले को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि भाजपा का आरक्षण विरोधी चेहरा उजागर हुआ है.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू सांसद ललन सिंह ने निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में भाजपाई साज़िश नाकाम हुई, उत्तरप्रदेश में भाजपा सरकार बेनकाब. स्पष्ट है कि इनके नेता पीएम मोदी जी का पिछड़ा चेहरा बनावटी और केवल दिखावा है.
ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आगे लिखा है कि बीजेपी का आरक्षण विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. बीजेपी शासित राज्यों में आरक्षण का यही हश्र है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने साबित कर दिया है कि उनके रहते आरक्षण व्यवस्था में कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा आरक्षण व्यवस्था के साथ बिहार में नगर निकाय चुनाव संपन्न हो रहा है.
बता दें कि बिहार नगर निकाय के पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है. वहीं दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. दूसरे चरण में पटना नगर निगम सहित पूरे बिहार में कुल 68 निकायों पर मतदान होना है.मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद के कुल 1665 पदों के लिए मतदान होंगे. मुख्य पार्षद के लिए 68 और उप मुख्य पार्षद के लिए 68 पद है. पार्षद के लिए 1529 पद है. दूसरे चरण में 11884 प्रत्याशी मैदान में हैं.