बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी ने इन मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और सदन के अंदर और बाहर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में उन्होंने BJP विधायकों को फटकार लगा दी. मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से BJP विधायकों में काफी नाराजगी है. उन्होंने मांग की है कि नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए. सदन में BJP विधायक नीतीश कुमार की माफी की मांग पर अड़े रहे. आखिरकार इस हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सदन में बीजेपी विधायक सीएम नीतीश की माफी की मांग पर अड़े रहे. वेल में आकर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया. ताली बजाते हुए मुख्यमंत्री माफी मांगों, नीतीश कुमार होश में आओ के नारे लगाए. लंच ब्रेक के बाद भी यह हंगामा जारी रहा. महागठबंधन के विधायकों को BJP विधायकों ने बोलने का मौका नहीं दिया. आखिरकार इस हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
इससे पहले बीजेपी के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर और भीतर जमकर हंगामा मचाया. विपक्षी सदस्यों का हंगामा इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और बीजेपी के सदस्यों को खूब सुनाया. सीएम ने अपनी जगह पर खड़ा होकर कहा कि शराबबंदी के पक्ष में थे सब,अब क्या हो गया..सबको भगाओ यहां से…बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा, शराबी हो गया तुम लोग, सब को हटवाइए यहां से.
बिहार विधानसभा में विपक्ष की नारेबाजी से सीएम नीतीश कुमार सदन में गुस्सा हो गए. भाजपा सदस्यों से कहा कि तुमलोग ही शराब बिकवा रहे हो. तुम लोग शराबी हो. अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कितना हल्ला करोगे. इसके बाद बीजेपी ने फिर हंगामा किया और सीएम नीतीश सदन छोड़कर चले गए. इससे पहले नीतीश कुमार अपनी जगह पर खड़े होकर विपक्ष को खूब कोसा और कहा कि ‘शराबबंदी के पक्ष में था कि नहीं तुम लोग, आज क्या हो गया है. अच्छा किया कि कि तुमलोग को छोड़ दिया, कितना गंदा काम कर रहे हो. शराबी हो गया तुम लोग, कितना गंदा है. अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा, हटवाइए सबको.
सदन की आज की कार्यवाही में क्या-क्या हुआ
सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि जहरीली शराब से हो रही मौत के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. उनके खिलाफ FIR होनी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा हम शराबबंदी के पक्ष में हैं लेकिन जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर सदन में बहस चाहते हैं. सीएम ने हमें उत्तेजित किया.
शराबबंदी पर सवाल उठाने पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का माइक बंद करवा दिया गया. विजय सिन्हा के विरोध करने पर विधानसभा अध्यक्ष बोले कि अब जो बोलेगा उसी का माइक ऑन रहेगा.
लंच ब्रेक के बाद BJP विधायकों ने जय श्रीराम और सरकार इस्तीफा दो, जैसे नारे लगाए.
विपक्ष के हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने बिहार विशेष न्यायालय (संशोधन) विधेयक 2022 पेश किया.