19 जनवरी को बिहार के राजनीतिक गलियारे में पिछले कई महीने से चर्चा का कारण बना राजद विधान पार्षद सह बिस्कोमान चेयरमैन डॉ सुनील कुमार सिंह के पुत्र तेजस्वी का विवाह संपन्न हुआ। डॉ सुनील कुमार सिंह के पैतृक गांव सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के नयागांव थाना अंतर्गत डुमरी बुजुर्ग से 17 जनवरी को हल्दी रस्म से प्रारंभ हुआ था उनके पुत्र के विवाह रस्म। हल्दी रस्म के दिन बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वन व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव समेत राजद जदयू भाजपा और तमाम दलों के विधायक मंत्री विधान पार्षद समेत सभी तबकों के हजारों की तादाद में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए भोजपुरी के पारंपरिक विवाह गीत गाने वाले कलाकारों को पूरे देश से बुलाया गया था पूरे विवाह की थीम भोजपुरी पारंपरिक गीतों पर आधारित थी हल्दी रस्म के दिन देर रात भोजपुरी गायक और नायक पवन सिंह गायिका इंदू सोनाली आकर्षण के केंद्र रहे। 18 जनवरी को पटना के चितकोहरा सरकारी आवास में विवाह रस्म की मेहंदी का आयोजन किया गया था यहां भी भोजपुरी पारंपरिक विवाह गीत गाने वाले गायकों की टोली सूफी गायक तथा राजस्थानी लोक कलाकारों का जलवा दिखा। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव समेत सत्ता और विपक्ष के तमाम चेहरे नजर आए। 19 जनवरी को पटना के सगुना मोर के पास अवस्थित बनास बैंक्विट हॉल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था जहां हजारों की तादाद में मेहमान जुटे इसमें पूरे बिहार से डॉक्टर सुनील कुमार सिंह जी से जुड़े सहकारी राजनीतिक कार्यकर्ता इष्ट मित्र शामिल थे। आईएएस आईपीएस देश के तमाम बड़े सहकारी संस्थाओं के प्रमुख दर्जनों विदेशी मेहमान के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वित्त मंत्री विजय चौधरी भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत राज्य मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री राजद जदयू और महागठबंधन के तमाम बड़े चेहरे साथ ही साथ भाजपा के भी कई कद्दावर नेता नजर आए। शादी समारोह में भी भोजपुरी के परंपरागत विवाह गीतों की धूम रही। इस विवाह समारोह की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि बिहार के इतने बड़े कद्दावर नेता होने के बावजूद डॉ सुनील कुमार सिंह ने अपने पुत्र के विवाह में ₹1 भी दहेज नहीं लिया और समाज के लिए एक बड़ी मिसाल बने है।