बिहार का दूसरा सबसे बड़ा तारामंडल दरभंगा में बनकर तैयार हो गया है. अब तारामंडल को अंतिम रूप देकर सजाने और संवारने का काम चल रहा है. बताया जाता है की दरभंगा में बने तारामंडल को अमेरिका के न्यूयार्क से डिजाइन किया गया है; जो न सिर्फ बेहद खूबसूरत है, बल्कि काफी आधुनिक भी है.अगर सब सामान्य रहा तो नए वर्ष में दरभंगावासियों को यह तोहफा मिल जाएगा और बारह जनवरी को खुद मुख्यमंत्री दरभंगा पहुंच इसका उद्धघाटन करेंगे. इसी कड़ी में पटना से भवन विभाग के सचिव रवि कुमार के साथ अधिकारियों की टीम भी दरभंगा पहुंच तारामंडल के तैयारी का जायजा लिया और सभी एक पहलू पर विचार विमर्श किया.तारामंडल निरीक्षण करने पहुंची टीम मीडिया से कहा कि काम अंतिम चरण में है जल्द उद्घटान होगा. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 जनवरी को आने को लेकर भवन निर्माण विभाग के सचिव रवि कुमार अधिकारी के साथ तारामंडल पहुंचे.निरीक्षण कर रहे अधिकारियों ने बताया, निरीक्षण के दौरान देखा कि काम अंतिम चरण में है।दिसंबर के अंत तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया था, जो देखने से लग रहा है कि काम पूरा होने को है. जनवरी में इसका उद्घाटन होना है जिसको लेकर निर्देश दिए गए हैं.वहीं बताया गया कि ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट के साथ तारामंडल में म्यूजियम के साथ अन्य सुविधा दिया जाना है. 88 करोड़ की लागत से पहले चरण में काम पूरा हो गया है. दूसरे चरण में 48 करोड़ की लागत से होना है.