खबर के अनुसार बिहार के भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, रोहतास, वैशाली, शेखपुरा, कटिहार, अरवल, जहानाबाद, नवादा, जमुई, किशनगंज और सुपौल के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों और मुख्य पार्षदों को 13 जनवरी के दिन बैठक आयोजित कर शपथ ग्रहण कराया जायेगा ।
आपको बता दें की राज्य निवाचन आयोग ने इस सन्दर्भ में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। नगर निगम के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधयों का जिला पदाधिकारी के द्वारा शपथ ग्रहण कराये जाएंगे। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत नवनिर्वाचित पार्षदों, उप पार्षद एवं मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जाता हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर बैठक आयोजित होती हैं।